मृत्का को इंसाफ दिलाने हेतु शिवसेना ने परिवार को साथ लेकर की एसएसपी से मुलाकात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राणा ने सतविन्द्र कौर की हुई हत्या के मामले में आज मृतका के परिवार वालों के साथ माननीय एसएसपी साहिब से मुलाकात की और बताया कि मृतका को देखने से ऐसा ही प्रतीत होता है कि पहले उसकी हत्या की गई है और अपने जुर्म से बचने के लिए मृतका के ससुराल ने सोची समझी साजिश रच कर उसे फांसी लगा कर आत्महत्या सिद्ध करने का नाकाम प्रयास किया है क्योंकि मृतका के गले पर फांसी लगने के निशान नहीं है बल्कि किसी रस्सीनुमा चीज से गला घोटने के निशान ही दिखाई दे रहे हैं क्योंकि फांसी पर लटकने से निशान गले के ठीक नीचे व गर्दन के पीछे तक दिखाई देने चाहिए थे और न ही आंखे, जीभ बाहर निकलने की कोई निशानी दिखाई देती है।

Advertisements

भेद खुलने के डर से ही मृतका के सास, ससुर कहीं छुप कर कानून को धोखा दे रहे हैं और यह भी बताया कि अगर दोषी पाक साफ होते तो पुलिस आने से पहले दोषियों ने मृतका को फांसी से क्यों उतारा। उन्होंने बताया कि मृतका के तन पर फांसी के समय कपड़े तक नहीं थे, कपड़े दोषियों द्वारा बाद में पहनाए गए थे। आरोपों की गम्भीरता को देखते हुए एस एस पी ने फौरन इसकी जांच एस पी ड़ी साहेब की निगरानी में एस एच ओ सदर को सौंप दी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए और पूरा विश्वास दिलाया कि दोषियों को किसी भी प्रकार बख्शा नहीं जाएगा और परिवार से आग्रह किया कि आप मृतका का संस्कार करें, पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी। मृतका के परिवार ने कल 11 बजे संस्कार करने का फैसला किया है। इस अवसर पर सुनीता श्रीवास्तव , मनजीत कौर , प्रीत कौर , मीना रानी व परिवार के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here