कांग्रेस नेताओं ने गन्ना मूल्य में वृद्धि के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का आभार व्यक्त किया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चैयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा तथा कांग्रेस नेता राजिंदर सिंह परमार ने जारी संयुक्त बयान में मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किसानो की मूल्य वृद्धि की मांग मानते हुए गन्ने का मूल्य में 35 रुपए बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए कांग्रेसियों ने मुख्य मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर 360 रुपए प्रति क्विंटल कर कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के फ़ैसले से किसानों सहित पूरे पंजाब निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं गन्ना किसानों का चलाया जा रहा आंदोलन समाप्त हो गया। गन्ना मूल्य में वृद्धि से सिर्फ़ किसान ही नही देश विदेश में बैठे सारे पंजाबी कैप्टन सरकार के फ़ैसले से खुश है पंजाब में किसानों के सारे समर्थक गन्ने के मूल्य में वृद्धि से बेहद खुश है क्योंकि अन्नदाता द्वारा उगाई जा रही फसलों की लागत में बेहद बढ़ गई है इस लिए किसानों को उचित मूल्य मिलना समय की मांग है। 

Advertisements

 कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार द्वारा थोपे गए कृषि विरोधी बिलों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश भर में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा नेताओं की चुप्पी तथा अनदेखी से सिद्ध हो गया है की भाजपा किसान विरोधी है कांग्रेस नेताओं ने किसान विरोधी बिलों को वापिस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य कानूनी रूप से लागू करने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद मोहित सैनी,पार्षद मुकेश मल्ल,मलकियत सिंह मरवाहा,गोपाल वर्मा,परमजीत टिम्मा तथा सुरिंदर बीटन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here