सराहनीय: विवाह पंजीकरण करवाने वाले जोड़ों को तहसीलदार वर्मा उपहार स्वरुप भेंट कर रहे पौधा

tehsildar-verma-started-new-project-give-plat-newly-wedding-couple-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के तहसीलदार अरविन्द प्रकाश वर्मा ने तहसील में विवाह पंजीकरण करवाने आने वाले जोड़ों को जीवन व पर्यावरण खुशहाली के तौर पर उपहार स्वरुप एक पौधा भेंट करने जैसा सार्थक कदम उठाया है। नवविवाहित जोड़ों को जीवन में हरियाली व खुशियों का आशीर्वाद देते हुए तहसीलदार वर्मा द्वारा उठाए जा रहे इस योग्य कदम की चहुओर सराहना हो रही है।

Advertisements

जीवन और पर्यावरण को खुशहाल बनाने का संदेश दे रहे तहसीलदार अरविंद प्रकाश वर्मा

तहसीलदार वर्मा ने कहा कि वे नवदंपत्तियों को पौधा इस लिए भेंट कर रहे ताकि वे इस पौधे को अपने विवाह की यादगार के तौर पर लगाएं और इसकी देखभाल करें ताकि ताउम्र ये उनके लिए एक नायाब यादगार बनी रहे। इसी कड़ी के तहत आज 19 सितंबर 2017 मंगलवार को तहसील में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे नवविवाहित जोड़े समीर सैनी व यामिनी सैनी (समीर सैनी द स्टैलर न्यूज़ के संवाददाता हैं) को तहसीलदार वर्मा ने पौधा भेंट किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पौधे के रुप में नायाब तोहफा पाकर नवदंपत्ति ने तहसीलदार का आभार व्यक्त किया और इसे पर्यावरण संरक्षण के पथ पर किए जा रहे प्रयासों के तहत सराहनीय कदम बताया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार जसकरन सिंह व ठाकुर नरवीर सिंह जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी, विजय कुमार भारद्वाज, बलदेव सिंह सैनी, परमजीत कौर, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here