जिला पुलिस की ओर से दशहरा मेले के दौरान ट्रैफिक के वैकिल्पक प्रबंधों संबंधी रुट प्लान जारी 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दशहरे के मेले के दौरान होशियारपुर शहर में आने व जाने वाले हलके व भारी वाहनों के लिए जिला पुलिस की ओर से ट्रैफिक के वैकिल्पक प्रबंधों संबंधी रुट प्लान जारी किया गया है। यह जानकारी देते हुए एस.एस.एसपी होशियारपुर सरताज सिंह चाहन ने बताया कि 24 अक्टूबर 2023 को दशहरे वाले दिन सुबह 7 बजे से दशहरा मेला समागम की समाप्ति तक ऊना से होशियारपुर को आने वाली ट्रैफिक बजवाड़ा से राधा स्वामी सत्संग घर से चंडीगढ़ रोड स्वर्ण फार्म से फगवाड़ा चौक से के.एफ.सी चौक से प्रभात चौक होते हुए बस स्टैंड होशियारपुर का जाएगी। होशियारपुर से ऊना वापसी के लिए उक्त दर्शाए अनुसार ही रुट होगा।उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से होशियारपुर आने वाली ट्रैफिक चंडीगढ़ रोड स्वर्ण फार्म फगवाड़ा चौक से के.एफ.सी चौक से प्रभात चौक होते हुए बस स्टैंड होशियारपुर को जाएगी। होशियारपुर से चंडीगढ़ वापसी के लिए उक्त अनुसार ही रुट होगा।इसी तरह फगवाड़ा से होशियारपुर आने वाली ट्रैफिक फगवाड़ा चौक से के.सी.एफ चौ से प्रभात चौक होते हुए बस स्टैंड होशियारपुर को जाएगी। होशियारपुर से फगवाड़ा वापसी के लिए भी उक्त दर्शाए अनुसार ही रुट होगा। 

Advertisements

इसके अलावा बस स्टैंड होशियारपुर से टांडा जाने वाली ट्रैफिक बस स्टैंड से महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा चौक से टांडा चौक से होते हुए टांडा, दसूहा जाने वाली ट्रैफिक टांडा चौक से नलोइयां चौक होते हुए दसूहा, चिंतपूर्णी जाने वाली ट्रैफिक नलोइयां चौक से बंजरबाग होते हुए चौहाल से चिंतपूर्णी जाएगी।उन्होंने बताया कि आम जनता के लिए दशहरा ग्राउंड के लिए अलग-अलग प्वाइंटों से मेले जाने के लिए पैदल एंट्री होगी। इन प्वाइंटों के लिए बलवीर कालोनी चौक, धोबी घाट कार्पोरेशन चौक, चिंतपूर्णी चौक, टी-प्वाइंट बसी गुलाम हुसैन शामिल है और मेले की मेन एंट्री शनि मंदिर के नजदीक से होगी। इसके अलावा जिन रुटों पर पैदल यात्रियों को छोडक़र हर तरह के हलके व भारी ट्रैफिक 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से दशहरा मेला समागम समाप्त होने तक बिल्कुल बंद रहेगी, उनमें ऊना साइड से आने वाली हलकी व भारी ट्रैफिक बजवाड़ा से टी-प्वाइंट बसी गुलाम हुसैन, धोबी घाट से नई आबादी तक, लाजवंती स्टेडियम से टैगोर पार्क तक, टांडा रोड नारीयल की दुकान से लाजवंती स्टेडियम को जाने वाली भंगी चोअ के बांध से बनी हुई सडक़ से दशहरा ग्राउंड तक, बलवीर कालोनी चौक से टैगोर पार्क तक, टांडा चौक से नलोइयां चौक से भगवान श्री वाल्मीकि जी की मूर्ति वाले चौक तक, मेले वाले दिन भंगी चोअ के बांध पर बनी हुई दोनों साइडों की सडक़ें टी-प्वाइंट बसी गुलाम हुसैन, बलवीर कालोनी चैक व चिंतपूर्णी रोड तक शामिल है। यह रुट बंद हलके व भारी ट्रैफिक के लिए बंद रहेंगे। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे दशहरे वाले दिन इस रुट प्लान का पालन करें ताकि उनको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here