सडक़ किनारे डालने की बजाए कैटल पाउंड में दान करें हरा चारा: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच की तरफ से उद्योगपति मनदीप शर्मा एवं ऊषा मार्टिन के अधिकारी श्री दास की सूचना पर गांव चौहाल में पिछले काफी समय से एक घायल गाय को पकडक़र उसे कैटल पाउंड पहुंचाया गया।

Advertisements

चौहाल से घायल गाय को पकडक़र कैटल पाउंड पहुंचाया

इस मौके पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने बताया कि गाय के सींग पर गहरा जख्म हो गया था और रक्त का रिसाव हो रहा था। उन्होंने कहा कि गाय को पकडऩे में जहां उनके साथी अशोक सैनी व कमल कोठारी ने वहीं गांव निवासियों ने भी उसे पकडऩे में सहयोग दिया। गांव निवासियों ने बताया था कि गाय को ईलाज हेतु पहले भी पकडऩे के प्रयास किए गए थे, मगर वह भाग जाती थी, परन्तु नई सोच द्वारा तैयार करवाए गए कैचर से यह समस्या काफी हद तक हल हो गई है।

अश्विनी गैंद ने लोगों से अपील की कि वह सडक़ किनारे लावारिस पशुओं को हरा चारा डालने की बजाए कैटल पाउंड में जाकर भेंट करें ताकि वहां पर रखे जा रहे लावारिस पशुओं को चारे की कमी न आए। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में सहयोग की अपील की।

hiwi cycle

Narula Lehnga House Hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here