पंजाब में खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन में एनआरआई भाईयों का विशेष योगदान: कुलदीप धालीवाल

गढ़शंकर/ होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में एन.आर.आई भाईयों का अहम योगदान है क्योंकि वे अपने पंजाब हमेशा आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। वे आज जिले के गढ़शंकर के गांव चक्क गुरु में एन.आर.आई भाईयों के सहयोग से करवाए गए फुटबाल टूर्नामेंट में शिरकत करने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे।डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी की मौजूदगी में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार इस तरफ ज्यादा जोर दे रही है कि अधिक से अधिक नौजवान खेल के मैदान में लाए जाएं। उन्होंने कहा कि खेल को उत्साहित करने के लिए जमीनी स्तर समय-समय पर एन.आर.आईज की ओर से टूर्नामेंट करवाए जा रहे हैं, वहीं पंजाब सरकार भी ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के माध्यम से नौजवानों में नई ऊर्जा भर रही है। उन्होंने कहा कि खेल जहां शारीरिक तौर पर मजबूत करती है, वहीं नशे जैसी नामुराज बीमारी से भी बचाती हैं।

कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस दौरान खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देेते हुए कहा कि पंजाब सरकार नौजवानों के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है और खेल के क्षेत्र में हर संभव सुविधाएं खिलाडिय़ों को प्रदान कर रही है। उन्होंने इस फुटबाल टूर्नामेंट में सहयोग देने के लिए एन.आर.आईज की प्रशंसा की और विश्वास दिलाया कि पंजाब को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी।डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि इस गांव के एन.आर.आईज ने जमीन दान कर यहां स्टेडियम बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब ने भी खेल को प्रोत्साहित करते हुए इसके बजट को 50 करोड़ से 250 करोड़ रुपए कर दिया है, जिससे जमीनी स्तर पर कोच, अकादमी जैसी कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर एस.डी.एम गढ़शंकर प्रीतइंदर सिंह बैंस, अवतार सिंह, कश्मीर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here