डोडा में 250 फीट गहरी खाई में गिरी लोड कैरियर, 2 की मौत, 1 जख्मी

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़), पलक। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुबह एक माल वाहक कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिर जाने की सूचना मिली है। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। जख्मी व्यक्ति को अस्पताल दाखिल करवाया गया।

Advertisements

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल क्यूम ने कहा कि पांच मवेशियों को लेकर लोड कैरियर वाहन थाथरी से गुंडाना की ओर जा रहा था और वाहन में ड्राइवर के अलावा दो यात्री भी सवार थे। इस दौरान वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामान से लोड पिकअप 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और अगली जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here