राजौरी-पुंछ में श्रद्धा के साथ मनाया गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- अनिल भारद्वाज। गुरुद्वारा छठी पातशाही राजौरी में श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाशोत्सव सोमवार को श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाहर से आए रागी जत्थे के सदस्यों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों समेत एडीसी राजीव, गुरुद्वारा छठी पातशाही प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष निर्माण सिंह, कमेटी के युवा सदस्य सरदार रविद्र सिंह कोहली, समाजसेवी काका सिंह, सतनाम सिंह, व्यापार मंडल राजौरी अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि हजारों की संख्या में आई संगत ने गुरुद्वारे में माथा टेक शांति भाईचारा, खुद और अपने परिवार की तंदरुस्ती की प्रार्थना की और श्री गुरु नानक देव जी के जन्म उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए संगत को गुरुनानक देव जी के द्वारा बताए नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements


श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें जन्मउत्सव पर गुरुद्वारा साहिब में चल रहे श्री आखंड पाठ का भोग डाला गया। इसके बाद बाहरी राज्यों से आए रागी जत्थे के सदस्यों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरु द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। उसके बाद अरदास का आयोजन किया गया और संगत के लिए लंगर खोल दिया गया। गुरु के लंगर में काफी भारी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं जिला राजौरी के अंतर्गत कालाकोट गुरुद्वारा साहिब सहित नोशहरा, नारियां , सुंदरबनी आदि के साथ सीमावर्ती पुंछ जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पुंछ द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा पुंछ में विशाल गुरमत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर की संगत के अलावा दूसरे राज्यों से रागी जत्था एवं कवि विशेष तौर पर पुंछ पहुंचे थे। उन्होंने कीर्तन दरबार में गुरु साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला और संगत को गुरु वाणी से जोड़े रखा। संगत विशेष गुरु लंगर का आयोजन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here