नेत्रदान करके गोपाल जैन ने की मानवता की सेवा: संजीव अरोड़ा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः गुरजीत सोनू । रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्टालेशन सोसायटी ने जैन कालोनी भरवाई रोड, निवासी गोपाल जैन (78) के निधन उपरांत उनके परिवारिक सदस्यों की सूचना पर उनकी आंखे दान ली गई। परिवार द्वारा सूचना देने पर सोसायटी की तरफ से प्रधान व प्रमूख समाजसेवी संजीव अरोड़ा अपनी टीम व संकारा आई अस्पताल लुधियाना से पहुंची डॉकटर अलंकरीता हजारीका व उनकी टीम नमनीत व नरिंदरपाल सिंह ने नेत्रदान लेने की प्रकिया को पूरा किया। इस मौके पर समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने जैन परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्व. गोपाल जैन की आंखों से दो अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलेगी। रोटरी आई बैंक के वरिष्ट सदस्य अरूण जैन की प्रेरणा से स्वर्गीय गोपाल जैन ने काफी समय पहले प्रण किया था कि जब वह इस संसार से जाए तो उनके नेत्रदान कर दिए जाएं। ताकि किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी आ सके। उनकी इच्छा अनुसार उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी आंखें दान करके मानवता की सच्ची सेवा की है।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने परिवार का धन्यवाद करते हुए बताया कि अब तक 4000 से ऊपर जो लोग अंधेरी जिंदगी जी रहे थे उनको रोशनी प्रदान की जा चुकी है तथा यह सब नेत्रदानियों के सहयोग तथा पुण्यदान से ही संभव हो पाता है। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल ने कहा कि कार्निया ब्लाइंडनेंस से पीडि़तों की संख्या ज्यादा है और नेत्रदानियों की संख्या कम है। इसलिए नेत्रदान करने के लिए और प्रण-पत्र भरने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न प्रकल्पों सें लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि यही एक ऐसा दान है जो मरणोपरांत किया जाता है। जीते -जी हम इन आंखों से सुंदर संसार को देखते है वहीं हमारे जाने के बाद भी यह आंखें किसी के लिए वरदान साबित होती है। इसलिए नेत्रदान प्रण-पत्र भरकर पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर परिवार की तरफ से अरेश जैन (पत्नी), गौतम जैन एवं समता जैन (पुत्र व पुत्रवधू), राम गोपाल जैन, गोबिंद गोपाल जैन (भाई), अरुण जैन, मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा, अश्विनी जैन व अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here