केंद्रीय विद्यालय के पढ़े बच्चे जिंदगी में आगे चलकर काफी कामयाब बनते है: परमिला टंडन

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया: केंद्रीय विद्यालय 3 बी आर डी एयर फ़ोर्स स्टेशन चंडीगढ़ में आज केंद्रीय विद्यालय संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके मुख्यतिथि के तौर पर स्कूल की पूर्व छात्रा परमिला टंडन पी एन 24 न्यूज़ की चीफ एडिटर ऑस्ट्रेलिया से, उनके साथ उनके पति योगेश टंडन ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ उद्योगपति, मेजर अमर कुमार बीकानेर से,अमित सिन्हा मुख्य मैनेजर अमेज़ॉन कम्पनी अमेरिका से छात्रा प्रीती धीमान, डॉ रंजना कुमार मालिक बत्रा क्लीनिक, ईश्वर सिंह संधू, साइंटिस्ट उपासना गुप्ता विशेष तौर पर हाज़िर हुए समारोह स्थल में आये मुख्यमेहमानो का स्कूल प्रिंसिपल दविंदर सिंह ने फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व् अपने सम्बोधन में मुख्यतिथि परमिला टंडन ने कहा की केंद्रीय विद्यालय द्वारा संचालित स्कूलों में बच्चों को बचपन से ही अनुसाशन में रहकर जीवन व्यतीत करना सिखाया जाता है जिससे आर्मी स्कूल के पढ़े बच्चे जिंदगी में आगे चलकर काफी कामयाब बनते है पुराने छात्र व् छात्राये जिनमें अमर कुमार, अमेरिका से अमित सिन्हा, छात्रा प्रीती धीमान, डॉ रंजना कुमार, ईश्वर सिंह संधू,साइंटिस्ट उपासना गुप्ता ने आगे कहा की भारत एक उभरती हुयी शक्ति है वो दिन दूर नहीं होगा जब भारत के पढे लिखे बच्चे पुरे विश्व में अपना परचम लहरायेंगे क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका,कनाडा,इंग्लैंड, जर्मनी,इटली इत्यादि विकसित देशो में हर बड़ी कम्पनी में ऊँचे से ऊँचे पदों पर तीस से पेंतीस प्रतिशत अधिकारी भारतीय है जो आज विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे है और ये सब हमारे स्कूलों में दी जा रही अच्छी शिक्षा  के कारण है जिस के लिए हम अपने स्कूल के आभारी है इस अवसर पर विद्यालय के और भी पूर्व छात्रों ने भी भाग लिया|

Advertisements

उन्होंने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया छात्रों ने विद्यालय गीत द्वारा केंद्रीय विद्यालय की उपलब्धियों एवं आदर्शों को अभिव्यक्त करने का प्रयास किया एक भारत श्रेष्ठ भारत की छवि को प्रस्तुत करने के लिए प्रत्येक राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया तो वहीं कक्षा नवमी के छात्र नैतिक ने कविताओं के माध्यम से विद्यालय की गुणवत्ता को रेखांकित करने का प्रयास किया!विद्यालय के उप प्राचार्य ने पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए सभी छात्रों से विद्यालय का नाम रोशन करने का आवहान किया और संगठन के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर विशेष आमंत्रित मेहमानो के तौर पर पूर्व  विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया से परमिला टंडन, मेजर अमर कुमार, अमेरिका से अमित सिन्हा,प्रीती धीमान,डॉ रंजना  कुमार,ईश्वर सिंह संधू बुल्सआई  चंडीगढ़ ,साइंटिस्ट  उपासना  गुप्ता, बिजनेसमैन योगेश टंडन ऑस्ट्रेलिया से  विशेष तौर पर शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here