ईडी के डर से दिल्ली के मुख्यमन्त्री केजरीवाल पंजाब के मुख्यमन्त्री मान की शरण में: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुर्पीमों केजरीवाल होशियारपुर को शरणस्थली समझ कर यहां मौन धारण करके बैठ गये हैं और पुलिस के लिये सिरदर्दी पैदा कर दी है। जिसके कारण कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर बन गई है। एक तरफ पुलिस केजरीवाल की सुरक्षा में लगी हुई दूसरी तरफ चोर बेलगाम हो गये हैं। जनता के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। ई.डी के डर से दिल्ली के मुख्यमन्त्री केजरीवाल पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवन्त मान की शरण में आ गये हैं।

Advertisements

कैसी विडम्वना है अपनी स्टेट छोड़कर दूसरी स्टेट में शरण लेने के लिये क्या-क्या नहीं करना पड़ रहा। समाज सेवी लक्की ठाकुर की ट्रैक्टर-ट्राली को चोरी हुये आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन चोरों को ढूंढने का पुलिस के पास समय नही है। चोरों को न ढूंढने का कारण केजरीवाल की सुरक्षा बताई जा रही है। अगर केजरीवाल ने किया कुछ नही तो भागते क्यों फिर रहे हैं। उन्हें हालात का सामना करना चाहिए और अदालतों पर भरोसा करना चाहिए। अगर केजरीवाल मुख्यमन्त्री न होते तो कहां जाते। इस अवसर नवल किशोर कालिया, निर्मल सिंह, बलविन्दर सिंह, उत्तम सिंह, गुरदेव सिंह, गुड्डु सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here