कंडी कैनाल नहर के साथ-साथ बाड़बंदी का इंतजाम करे नहरी विभाग: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू । कंडी कनाल में पानी छोडऩे के साथ-साथ एक मोबाइल वैन का भी इंतजाम करे जिला प्रशासन उक्त बात नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने आज सुबह 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एनिमल केयर संस्था के अध्यक्ष चांद कौशल, प्रदीप सिंह के साथ नहर से गऊ और 2 वैलों को चलते पानी से निकालते समय कही। उन्होंने कहा कि यह नहर जोकि सारे जिला होशियारपुर में से गुदरती है और नहर के दोनों तरफ बाढ़बंदी न होने के कारण लवारिस गऊधन इसमें गिर जाता है और पशुधन को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कई बाद तो पशुधन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ चुकी है।

Advertisements

लवारिस पशुधन की सुरक्षा के कंट्रोल रुम नं. जारी करे जिला प्रशासन: नई सोच संस्था

श्री गैंद व चांद कौशल ने प्रशासन से मांग की है कि नहरी विभाग के अधिकारियों को एक मोबाइल वैन का इंतजाम करना चाहिए जिसके पास प्राप्त साधन जैसे हाईड्रा एवं जेसीबी मशीन आदि उपलब्ध हो ताकि ऐमरजेंसी में उन्हें मौके पर बुलाया जा सके क्योंकि नहर की गहराई सडक़ से काफी नीचे 20 फिट तक है जिससे आम आदमी, पशुधन अगर गल्ती से इसमें गिर जाता है तो उसे निकालना आम आदमी के लिए काफी मुश्किल कार्य है, दूसरा सरकार को चाहिए कि 1 किलोमीटर के दायरे में नहर से बाहर निकलने का रास्ता बनाना चाहिए एवं जिला प्रशासन को हाटलाइन मोबाइल नंबर जगह-जगह पर लिखा होना चाहिए ताकि नहर की समस्या के संबंध से अधिकारियों से संपर्क किया जा सके। मौके पर मौजूद अश्विनी गैंद, चांद कौशल, दीपा, नीरज शर्मा, मनीश कुमार, अवतार सिंह, हरीश गुप्ता हैप्पी, रजीव कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here