पंजाब के बाकी जिलों में भी डा. लखवीर जैसे अधिकारी की जररुत: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की तरफ से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि डा. लखवीर सिंह जिला होशियारपुर में जो लोग लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है उन्हें सबक सिखाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। श्री अरोड़ा ने कहा कि हमारे हर विभाग में ऐसे ही ईमानदार और मेहनती अधिकारी की जरुरत है। सभी को चाहिए कि डा. लखवीर की तरह काम करके मिसाल कायम करे ताकि जो लोग मिलावटखोरी की धंधा कर रहे है और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ रहे हैं उन्हें सबक सिखाया जा सके। श्री अरोड़ा ने पंजाब सरकार के अपील की कि जिला होशियारपुर की तर्ज पर पंजाब के बाकी जिलों में भी आदेश जारे किए जाए कि जहां भी लोगों की सेहत के खिलावाड़ हो रहा है उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Advertisements

जेबी बहल ने कहा कि पिछले दिनों में जो डा. लखवीर सिंह द्वारा शहर के अंदर फास्टफूड, हलवाई और नाका लगाकर जो पनीर की गाड़ी को पकड़ा जाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है और इससे खाकर लोग बीमारी की तरफ जा रहे लोग है। इस मौके पर डा. लखवीर सिंह ने रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित करने पर सोसायटी का धन्यवाद किया। डा. लखवीर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य ऐसे ही जारी रहेगे और जब तक उनकी नौकरी है वह ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहेंगे। डा. लखवीर ने कहा कि मिलावटी सामान बेचने वाले अपने मकसद में कामयाब न हो सकें, इसके लिए आपको खुद समझदार बनना होगा। इस अवसर पर विजय अरोड़ा, डा. आशीष सरीन, प्रिंसीपल डी.के शर्मा, प्रो. दलजीत सिंह, मदन लाल महाजन, वीना चोपड़ा, अमित नागपाल, रमिंदर सिंह, तरुण सरीन, प्रो. जसवंत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here