सिविल सर्जन डॉ. डमाणा द्वारा ब्लॉक टांडा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा ने आज ब्लॉक टांडा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, आम आदमी क्लिनिक कंधला शेखां, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कंधला शेखां, जिला परिषद डिस्पेंसरी बुडी पिंड, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर झांवां और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुड्डा का दौरा कर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आसिफ उनके साथ रहे। डॉ. डमाणा ने सबसे पहले आम आदमी क्लीनिक कांधला शेख्स का दौरा किया। उन्होंने क्लीनिक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों, क्लीनिक सहायकों एवं फार्मासिस्टों को बायो मेडिकल वेस्ट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये तथा नियमानुसार समय पर निस्तारण करने को कहा। उन्होंने ओपीडी संबंधी एंट्री पोर्टल से क्रॉस चेक किया जो सही पाया गया।

Advertisements

इसके बाद विभिन्न हेल्थ वेलनेस सेंटरों में चल रहे ममता दिवस की समीक्षा की गयी तथा मौके पर उपस्थित सीएचओ, एलएचवी, एएनएम, आशा वर्कर व मेल वर्करों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो तथा उच्च पालन हो। जोखिम वाली गर्भावस्था की लाइन लिस्टिंग के बाद जांच की जानी चाहिए और सरकारी संस्थान में प्रसव कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। दवा भण्डार का रजिस्टर मेनटेन किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी गर्भवती महिला अपंजीकृत न रहे। आशा कार्यकर्ता को अपने साथ आशा किट भी रखने को कहा गया।

जिला परिषद डिस्पेंसरी ने बुडी पिंड का निरीक्षण किया जहाँ आवश्यक दवाएं उपलब्ध पाईं। मौके पर पहुंचे  बुडी पिंड के सरपंच से बात करते हुए कहा गया कि लोगों को जागरूक करें कि लोगों को इलाज के लिए बगल के गांव कांधला शेख में आम आदमी क्लीनिक पर भेजा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here