धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का समाज सेवी कार्यों में है विशेष योगदान: सहायक कमिश्नर तिवाड़ी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवाला भोला मिस्त्री वाला ट्रस्ट (भूतगिरि मंदिर ऊना रोड़) में फ्री होम्योपैथी कैंप के साथ-साथ बोन डेनेस्टि चैकअप एवं कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रधान डा. प्रितपाल पनेसर व डा. निशा पनेसर की अगुवाई में आयोजित कैंप में नगर निगम के सहयाक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने ज्योति प्रज्जवलित करके कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री तिवाड़ी ने कहा कि शिवाला भोला मिस्त्री वाला ट्रस्ट की तरफ से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कई लोग रुटीन चैकअप तथा छोटी-मोटी बीमारी होने पर डाक्टर के पास जाने से कतराते हैं और ऐसे लोगों के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों के लिए इस प्रकार के कैंप काफी सहायी साबित होते हैं। उन्होंने अपनी तरफ से ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं उपस्थिति को कैंप के आयोजन की बधाई दी और भविष्य में भी इसे जारी रखने का आह्वान किया।

Advertisements

इस अवसर पर डा. प्रितपाल पनेसर व डा. निशा पनेसर ने बताया कि कैंप में 250 से अधिक मरीजों ने चैकअप करवाकर होम्योपैथी दवाई ली और बोन डेनेस्टि चैकअप करवाया। इसके अलावा करीब 50 लोगों ने कोविड वैक्सिनेशन लगवाई। उन्होंने कैंप में सेवाएं प्रदान करने पहुंची बोन डेनेस्टि चैकअप टीम और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड टीकाकरण आई टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को सेहत के साथ-साथ खासकर हड्डियों का भी खास ख्याल रखने की बात कही। इस मौके पर स्वामी पुरुषोत्तमानंद जी ने विशेष तौर से पहुंचकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव संदीप सैनी, पार्षद अशोक मेहरा, ओम प्रकाश, बबिता, हरिंदर सैनी, ओंकार सिंह, ओंकार बाली, कपिल शर्मा, रमन शर्मा, गुरनीश पनेसर, अवनीश पनेसर, एडवोकेट मनोज शर्मा, मीनाक्षी, एडवोकेट रीतू, एडवोकेट शिवम, गरिमा, ज्योति खोसला, कुनाल खोसला, पूजा कपूर, पंकज कपूर, एएसआई शाम सुन्दर, मोहित, हनीश, सोनू बाला, योगिता, विकास, हरजीत बहल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here