सरकारी स्कूल चौहाल में करवाया अध्यापक-अभिभावक मिलनी समारोह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में अध्यापक अभिभावक मिलनी का आयोजन किया गया | इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अभिभावकों को बच्चों की कारगुजारी के बारे में सही जानकारी मिलती है तथा बच्चा जिस विषय में कमजोर होता है उसमें ज्यादा मेहनत करवाने के लिए अध्यापक व अभिभावक दोनों प्रयास करते हैं|

Advertisements

उन्होंने कहा कि अब ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई है | इसलिए बच्चे विषय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके अपने आप को वार्षिक परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं | बच्चों में सीखने की जितनी ज्यादा जिज्ञासा होती है उनके इतने ही अंक ज्यादा आते हैं | उन्होंने कहा कि स्कूल का पूरा स्टाफ बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ी मेहनत करवा रहा है | बच्चे भी परीक्षा से पहले अपने सिलेबस की पूरी तरह से दोहराई करने में जुट गए हैं  | बच्चों तथा अभिभावकों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लवजिंदर सिंह,संजीव शर्मा , राजीव कुमार,सुखवंत सिंह, बलवीर कुमार, अंकुर शर्मा, हिमांशु शर्मा,अश्वनी कुमार आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here