अपनी प्रतिभा का लोहा मनमाने टौणी देवी की 6 छात्राएं कुल्लू रवाना 

हमीरपुर, (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। प्रतिभा ईश्वर द्वारा दिया अनुपम उपहार है जो होती   सभी में है  बस  उसे पहचानने और निखारने की जरूरत है।  इसी कड़ी में  स्वर्ण  जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी की  6 छात्राएं  29 दिसंबर को कुल्लू में होने वाले राज्य स्तरीय के प्रतिभा उत्सव में चार में से तीन  प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए कुल्लू रवाना हो गई हैं।  

Advertisements

इन अध्यापिकाओं का मिला मार्गदर्शन 

इनके साथ अध्यापिकाओं  सोनिया चौहान , सुमन लता , तनु सेन एवं अदिति का  मार्गदर्शन और छात्राओं की जी तोड़ मेहनत नए आयाम स्थापित करेंगे। प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने इस बारे बताया कि सरकारी स्कूलों  में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस  जरूरत है ऐसे मंच को उपलब्ध कराने की  जहां से वे अपनी प्रतिभा  को प्रदर्शित कर सके I 

होनहार बच्चों की  प्रतिभा को तराशने और मंच देने का काम कर रहा स्कूल

प्रिंसिपल रजनीश रांगड़ा के मुताबिक  पाठशाला ऐसे होनहार बच्चों की प्रतिभा को तराशने और मंच देने का काम कर रही है कहते हैं कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज़ नहीं होती यदि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार सही दिशा मिलती है तो उनकी प्रतिभा को निखार मिल जाता है परन्तु इस निखार में    जनून,मेहनत एवं लगन की जरूरत होती है और यह उसकी स्वंय की ही होती है ।

स्कूल को इनसे है उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद 

 प्रिंसिपल रजनीश  रांगड़ा ने बेटियों की सफलता के लिए उन्हें आशीर्वाद देते हुए विश्वास जताया कि जिला हमीरपुर का प्रतिनिधत्व करने वाली  ये होनहार छात्राएं,  विज्ञान में सुनिधि व् अक्षिता , पर्यावरण विज्ञान में गीतिका  व् वंशिका और हिंदी में प्रियंका व् रूचि अपने दृढ़ संकल्प ,सच्ची लगन और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिला, स्कूल एवं इलाका का नाम रोशन करेंगीI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here