अयोध्या में पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, 8 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या (द स्टैलर न्यूज़), पलक। अयोध्या में आज मोदी सरकार ने करोड़ो के सौगातों की बौछार की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया और दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी उपस्थित थे।

Advertisements

जानकारी के मुताबक पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। बयान के अनुसार स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा। पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here