सड़क पर ढेर लगा पैदा कर रहे थे अवरोध, पुलिस ने मामले दर्ज कर सिखाया सबक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर सड़क पर अवैध ढंग से रेहड़ी और बजरी,रेत, या कबाड़ का ढेर लगाने वालों की अब खैर नहीं । पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है।  सुजानपुर पुलिस स्टेशन के तहत ऐसे ही दो मामले दर्ज किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुजानपुर में अश्वनी कुमार पुत्र राम शरण वार्ड नंबर 4 डोली मोहल्ला सुजानपुर जिला हमीरपुर  ने सब्जी की रेहडी सड़क के किनारे लगा रखी थी। इस अवरोध से   लोगों को आने जाने  में दिक्कत पैदा हो रही थी।  इस पर सुजानपुर पुलिस ने एफआईआर नंबर  95/2023 दिनांक 30 दिसंबर को  आईपीसी धारा 283 के तहत दर्ज की है। 

Advertisements

दूसरे मामले में पुलिस थाना सुजानपुर में इदरिश अंसारी पुत्र युनुस अंसारी गांव चपली  जिला पलामू झारखंड सुजानपुर में कबाड़ का ढेर रोड साइड लगा कर अवरोध पैदा कर रहा था।  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ  एफआईआर नंबर 96/2023 दिनांक 30 दिसंबर को दर्ज कर कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here