पेट्रोल डीज़ल के लिये मची हाहाकार के लिये केंद्र सरकार ज़िम्मेवार: चंदन राणा 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । प्रदेश युवा कांग्रेस के मिडिया विभाग के चेयरमेन डॉ. चन्दन राणा ने कहा है कि केंद्र सरकार के हिट एन्ड रन कानून में संशोधन के कारण चल रही हड़ताल से देश प्रदेश में आम जनता प्रभावित हुई है। हिट एंड रन केस दर्ज होने पर ड्राइवर को सात साल की सज़ा और दस लाख जुर्माने की सजा के थोपे गए कानून का देश की समस्त ट्रक यूनियनों, ऑपरेटरों  ने विरोध किया है और ऑइल टेंकर यूनियन  हड़ताल पर जा चुकी है I

Advertisements

उन्होंने कहा कि मार्किट में पेट्रोल डीज़ल की कमी हो गयी है और इस कारण आम जनता भी इस से परेशानी में है I प्रदेश में भी कई ज़िलों में प्राइवेट बस यूनियन अब चक्का जाम कर हड़ताल का फैसला ले चुकी है I  डॉ. चंदन राणा ने भाजपा पर प्रश्न दागते हुए पूछा कि पिछले वर्ष जब हिमाचल के सीमेंट कारखानों के ऑपरेटर हड़ताल पर थे तो उस पर शोर मचाने वाले भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री समेत कई नेता आज कहाँ छिप कर चुप्पी साधे बैठे है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here