सरबत दा भला सेवा सोसायटी ने महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। सरबत दा भला सेवा सोसायटी मूनका ने अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए लाचारी के हालात में सडक़ों पर घूम रही महिला को प्रसाशन के सहयोग से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस संबंधी जानकारी देते हुए जथेदार दविंदर सिंह मूनक ने बताया कि एक महिला गांव खुड्डा जिला होशियारपुर में तकरीबन एक हफ्ते से सडक़ किनारे रह रही थी।

Advertisements

उसकी दिमागी हालत भी ठीक ना होने के चलते सरबत दा भला सेवा सोसायटी मूनका की ओर से सेवा निभाते हुए एस.डी.एम. दसूहा डा.हिमांशु अग्रवाल के निर्देशों के बाद प्राथमिक डाक्टरी सहायता के बाद स्टेट प्रोटैक्टिव होम बस्ती गुजां जालंधर में पहुंचाया गया है।

इस सेवा मिशन में शामिल प्रबंधक जथेदार दविंदर सिंह, प्रधान गुरमिंदर सिंह गोल्डी, इंदरजीत सिंह , जोगिन्दर सिंह हट्टी वाले , नंबरदार जसवीर सिंह ने एसडीएम दसूहा के मार्गदर्शन की सराहना भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here