भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ दिया धरना, मांगा जनता से किए झूठे वायदों का हिसाब

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में 10 महीने की नाकामी जनता से किए झूठे वादे संबंधी जिला भाजपा की ओर से स्थानीय जिला मुख्यालय पर एक रोष धरना जिला अध्यक्ष डा. रमन घई के नेतृत्व में् दिया गया। इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेश कुमरा ने बताया कि पंजाब सरकार के खिलाफ दिए गए इस रोष धरने में जिला प्लानिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व जिला भाजपा प्रभारी जवाहर खुराना विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Advertisements

रोष धरने को जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई, जिला महामंत्री एडवोकेट डी.एस. बागी, पंजाब यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ के अलावा जिला ओ.बी.सी. सैल के अध्यक्ष महिंदरपाल धीमान, देहाती मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओहरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बलबीर सिंह अजड़ाम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलजीत सेतिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी, जिला मुकेरियां देहाती मंडल अध्यक्ष संजीव मिनहास, पंजाब पंचायती राज के अध्यक्ष पिंकी शर्मा, दलजीत सिंह जीतू पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, जिला सचिव दीपक प्रभाकर आदि ने आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार के 10 महीने की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए सरकार की नाकामियों का वर्णन किया।

इस अवसर पर जिला भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष डॉ रमन घई की अध्यक्षता में जि़लाधीश श्री विपुल उज्जवल जो को सरकार के खिलाफ मांग पत्र दिया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला प्लानिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर खुराना ने आए हुए कार्यकर्ताओं को सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि सरकार अपने 10 महीने के कार्यकाल में पूरी तरह विफल रही है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अकाली गठबंधन ने कांग्रेस सरकार से पहले गठबंधन सरकार के 10 वर्षो में जो विकास की एक लड़ी शुरू की थी, कांग्रेस सरकार ने पंजाब के विकास को इन 10 महीनों में एकदम ठप कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नाकामियों भरे इन 10 महीनों में सरकार से किसान, दलित, युवा, महिलाएं तथा प्रदेश का हर वर्ग दुखी है।

उन्होंने कहा कि आज किसान की अत्महत्या तेजी से बढ़ी है। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के साथ साथ 50 हजार तक के कर्जे की माफी व दलितों को घर देने बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के वादे पंजाब सरकार ने हवा में उड़ा दिए हैं। उन्होंंने कहा कि सरकार नीले कार्ड धारकों को दालें, चीनी देने की बजाय उनको मिल रही गेहूं भी ठीक से नहीं दे पा रही। उन्होंने कहा कि सरकार की इस वादाखिलाफी का नतीजा उसे पंचायत चुवावों व वर्ष 2019 के लोकसभी चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर संजीव तलवाड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता की जुबान पर पंजाब सरकार की नाकामियों की एक लंबी लिस्ट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता को दुखी किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब के इतिहास की सबसे निकम्मी व जनविरोधी सरकार साबित हुई है।

इस मौके पर कमलजीत सेतिया ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 महीनों के कार्यकाल में गहरी नींद सोने के इलावा और कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर अपना उल्लू सीधा कर लिया है और अब उसे जनता से कोई लेना देना नहीं है।
इस मौके पर संजीव मिनहास ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हर वादाखिलाफी का बदला विपक्ष को वोट देकर लेगा।

इस अवसर पर गोपी चंद कपूर, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव पार्षद नीति तलवाड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरबजीत कौर, उपाध्यक्ष संजीव पंचनंगलां, कुलभूषण सेठी, लवली खन्ना, सुषमा सेतिया, गौरव वालिया, सचिव, डा. राज कुमार सैनी, एस.एम. सिद्धु, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अजय चोपड़ा, हरजिंदर डांडियां, अमरजीत भिंदा, प्रदीप रंगीला, कुलदीप राज, शिव पाल, विपन कुमार, हैपी, कैप्टन गुरविंदर, अनिल गोरा, दीपक शारदा, मंडल महामंत्री डा. पंकज शर्मा, ठाकुर ध्रुव सिंह, मनजिंदर सयान, रविंदर फौजी, शाम सैनी, राज कुमार महिलवाली, हरजीत सिंह, जसविंदर कुमार के अलावा महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्षद मीनू सेठी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित सूद हनी, जगदीप सोहल, विवेक सैनी, सन्नी सैनी, एस.सी. मोर्चा अध्यक्ष डा. एस. के. आजाद, हरमेश कुमार, चमन लाल जोशी,

स्पोर्टस सैल जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा, गगन, मैडीकल सैल जिला अध्यक्ष डा. वशिष्ट कुमार, जिला मीडिया सह प्रभारी ज्योति कुमार जौली, के अलावा नरिंदर कौर पार्षद, , गुरबख्श कौर, जसविंदर कौर, चंचला देवी, कमलजीत कौर, गुरमिंदर कौर, संदीप कौर, चरनजीत कौर, रिशु बाली, सतपाल कालिया, जगमोहन नारुला, राज कुमार, दिलबाग सिंह, तरुण अरोड़ा, सुनील सेठी, विनय कुमार, गगन सैनी, यशु जैन, किरपाल आहलुवालिया, अक्षय कुमार, जसबीर सिंह, मनप्रीत, विक्की चौहान, सोनू खुनखुना, हरदीप दीपा, संजीव सिंह, केवल खुराना, लखबीर सिंह, चेतन सूद, मनप्रीत सिंह, स्वर्ण सिंह, मंजिंदर सिंह नगिंदर पासवान, मनोज मत्ता, नरेश कोच, अलोक, रवि कुमारके अलावा ्रइस रोष धरने में भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here