ट्रक से टकराई साईंस टूर पर जा रहे बच्चों की बस-अध्यापक की मौत, तीन छात्रों की हालत गंभीर

School-Bus-Accident-one-Teacher-died-3-students-serious-mishapning-near-Goraya-Punjab.jpg

Triangle Acadamy

पंजाब (द स्टैलर न्यूज़)। संगरुर के गांव तूंगा स्थित सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए साईंस टूर उस समय बुरे सपने में तबदील हो गया जब उनकी बस गोरायां के समीप एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में एक अध्यापक की मौके पर मौज हो गई जबकि कुछ विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इनमें 3 छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Advertisements

जानकारी अनुसार उक्त स्कूल के छात्र पनबस में सवार होकर साईंस टूर पर निकले थे कि जैसे ही वह गौरायां के समीप पहुंचे तो बस एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। जिससे एक अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई और कई छात्र घायल हो गए। बस में 49 बच्चे एवं उनके साथ अध्यापक सवार थे। जिसमें 28 लडक़े, 21 लड़कियां एवं 3 अध्यापक शामिल थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की वहीं हादसे की जांच शुरु कर दी थी।

Vinod-Rai-Advertisment

Narula Lehnga House Hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here