श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 18 से

bhagwat-katha-starts-from-7thseptember-kache-quarter-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सतगुरु देव भगवान श्री बाबा नंद लाल जी महाराज की कृपा एवं परमसंत श्री बाबा बन्दगी नाथ जी के आर्शीवाद से समस्त पित्रों की प्रसन्नता एवं भागवत प्रचार हेतु डिस्पैंसरी ग्राऊंड गांव फतेहपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल एवं भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संंबंध में प्रबंधकों ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को प्रात: 10 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements

19 से 25 जनवरी तक प्रात: पूजन, हवन, यज्ञ 8.30 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन होगा। कथा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि कथा कथा व्यास परम श्रद्धेय श्री उदय नारायण शास्त्री जी महाराज उतराखंड बदरी नाथ वाले कथा करेंगे। पूर्णाहुति 25 जनवरी को डाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here