पुडा विभाग की मिलीभगत से बिना सुविधाओं के काटी जा रही है कलौनिया: गैंद/भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): इनक्लेव कलौनी में सड़कों का बुरा हाल-लोग खुद पैच वर्क का काम करवा रहे हैं। पुडा की मिली भुगत के साथ धड़ल्ले से हो रही कालौनिया पास, खरीददार लोगों को भुगतना पड़ रहा खामियाज़ा उक्त बात भाजपा नेता पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टु व ज़िला सचिव अशवनी गैंद ने होशियरपुर इनक्लेव अरोड़ा कलौनी में कालौनी वासियों के साथ बातचीत करते कही। उन्होंने कहा कि क्लोनाईज़र कलौनी काटते वक्त लोगों को गुमराह करके और पुडा अधिकारियों से मिलीभगत करके मुंगेरीलाल के सपने दिखाकर अपने प्लाट को मंहगे रेट पर बेच देते है और बाद में कलौनी वासियों को सड़कों, सीवरेज एवं वाटर सप्लाई और स्ट्रीट लाईट की सुविधाओं के लिए कई जगह दफ्तरों में धक्के खाने पड़ते है जिसकी मिसाल होशियारपुर इनक्लेव अरोड़ा कलौनी में देखने को मिल रही है और कलौनी वासी 25 साल से संताप झेल रहे हैं और क्लोनाईज़र पैसे ऐंठकर दूसरी जगह पर और कलौनिया काट रहे हैं। 

Advertisements

भाजपा नेताओं ने पुडा अधिकारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि शहर में जितनी भी पुडा अपरूवड कलौनिया काटी गई हैं उन की सड़के, सीवरेज, वाटर सप्लाई एवं  स्ट्रीट लाईट  व पार्क की सुविधा के साथ-साथ दी जाने वाली सुविधायें को सुनिश्चित करे और नई कलौनियों को मान्यता देने से पहले कलौनी में पुडा के हिसाब से दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करे ताकि रहने वाले वासियों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।  इस अवसर पर कलौनी वासियों ने पंजाब सरकार से अपील की कि यह कलौनी होशियारपुर नगर निगम की हद के बिल्कुल साथ लगती है इसको नगर निगम में शामिल करके लोगों को निगम की सुविधयें उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर कलौनी अध्यक्ष गरीब दास बद्धन, कैशियर संजीव कुमार गुप्ता, कृष्ण सिंह, राम सिंह, तीर्थ राम आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here