22 को दीपमाला कर मंदिरों में करें भजन कीर्तन: शाम सुंदर अग्रवाल 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। को अयोध्या राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर देश भर के राम भक्तों के मध्य उत्सव का वातारण देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल व आईटी सेल के जिला अधक्ष्य अनीश अग्रवाल ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि ‘यह विश्व भर के सभी हिंदुओं और सनातनियों के लिए सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए दिवाली से भी अत्यधित विशेष है,इस दिन की प्रतीक्षा सबको है। विश्व भर में सभी भगवान राम भक्त और सभी भारतीयों की प्रतीक्षा अतिशीघ्र समाप्त होने वाली है।हम सभी अपने आराध्य भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजित होते देखने वाले हैं यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।राजनीति और भगवान राम को लेकर किए गए प्रश्न पर शाम सुंदर अग्रवाल कहा राजनीति चलती है।

Advertisements

राजनीति से धर्म नहीं चलता।भगवान राम की स्वयं की नीति है। वह है मर्यादा,एकता,संप्रभुता और विश्व में शांति है। हम सभी भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। मथुरा, काशी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि काशी में भगवान शिव व मथुरा में भगवान कृष्ण हैं। अनीश अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजेंगे। 22 जनवरी को होगी हमारे जीवन की सबसे बड़ी दीपावली। इस दिन जो लोग नहीं पहुंच सकते, उनसे अपील है कि वह लोग अपने मंदिरों और घरों को दीपावली की तरह शिंगारे और मंदिरों में उस दिन भजन कीर्तन तथा लंगरों का उचित प्रबंध करें।कलश यात्रा भी अपने-अपने गांव में निकले। श्री रामलीला मंच के पात्रों से उनकी अपील है कि वह अपने-अपने रामलीला मंच पर हवन की व्यवस्था करें और लंगरों की व्यवस्था करें। हिंदू संगठनों से भी अपील है वह शांति पूर्ण कलश यात्रा निकाले और लोगों को हिंदू धर्म के लिए जागृत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here