झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़ ने भी अपने मैच जीते

पटियाला (द स्टैलर न्यूज़)। 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 बास्केटबॉल ब्वॉयज अंडर-19 प्रतियोगिता के पहले दिन गवर्नमेंट मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाई ब्रांच पंजाबी बाग के दो बास्केटबॉल कोर्ट पर मैच खेले गए। पहला लीग मैच पंजाब और गुजरात की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह थे।

Advertisements

इसमें पंजाब की टीम ने गुजरात को 95-27 अंकों के अंतर से हराकर लीग मैच जीत लिया। स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर पटियाला दलजीत सिंह ने बताया कि इसके अलावा अन्य लीग मैचों में आईबीएसओ और डीएवी के बीच हुए मैच में आईबीएसओ ने 69-16 अंकों से मैच जीत लिया। बेहद रोमांचक मुकाबले में झारखंड ने केरल को 55-52 अंकों से हरा दिया. आंध्र प्रदेश और सीआईएससीई के बीच हुए मैच में सीआईएससीई ने आंध्र प्रदेश को 77-42 अंकों से हराया। तेलंगाना ने आईपीएससी को 77-45 अंकों से हराया। चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश को 64-54 अंकों से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here