22 जनवरी को घर-घर मनाएं दीपावली: साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी जी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। प्रत्येक भारतीय के हृदय में विराजमान प्रभु श्री राम जी के 22 जनवरी को अयोध्या जी में अपने निवास पर आगमन की खुशी को मुख्य रखते हुए जहां घर-घर दीपमाला की जा रही है,वहीं उनके चरित्र का गायन भी बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से किया जा रहा है। भारतीय सनातन परंपरा को शिखर पर लाने की कोशिश में सभी साधु संत भी लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सनातन धर्म की ध्वजावाहक, परम विदुषी साध्वी भुवनेश्वरी देवी जी की अध्यक्षता में उनके आश्रम श्री गीता भवन, मानस कुंज, चिंतपूर्णी मार्ग होशियारपुर में भव्य सत्संग का कार्यक्रम रखा गया है।

Advertisements

सतगुरु सेवा समिति होशियारपुर के महासचिव राकेश भार्गव ने बताया की 22 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक पूज्य महाराज जी अपनी वाणी से संगत को निहाल करेंगे। प्रभु श्री राम जी की आरती के पश्चात प्रसाद रूपी लंगर वितरित किया जाएगा।  चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित एवं प्रधान तिलक राज गुप्ता ने सभी भक्तों को इस महोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना की। इस मौके अन्य के अलावा राकेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, हरीश पराशर, सोहनलाल, नरेश सेठी, हरिराम, चंद्र, सुभाष ठाकुर, अर्जुन ललित एवं सतवंत डढवाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here