22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक पर्व के रूप में मनाया जाएः नरेश पंडित

कपूरथला(द स्टैलर न्यूज) रिपोर्ट: गौरव मढ़िया। सरबत दा भला फाउंडेशन के सरपरस्त सुखविंदर सिंह बब्बर,अकाली दल के हल्का इंचार्ज एचएस वालिया व भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना के सरवन गिल को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। उन्हें 22 जनवरी के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रधान नरेश पंडित, बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने दिया है। इसको लेकर सरवन गिल में कहा कि 2024 का वर्ष एक लिहाज से काफी ऐतिहासिक है। 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसमें रामलला सरकार विराजमान होंगे। सौभाग्य की बात है कि उसका निमंत्रण मुझे मिला है। इस अवसर विहिप नेता नरेश पंडित ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा देश की नजरें 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर टिकी हैं। हर कोई राममय हो चुका है।

Advertisements

विरासती नगरी कपूरथला भी इसमें पीछे नहीं दिखाई दे रहा।विरासती नगरी में  विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओ द्वारा इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।नरेश पंडित ने कहा,500 साल के लंबे अंतराल के बाद रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में पधार रहे हैं। 22 जनवरी हमारे देश और हमारी संस्कृति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा भगवन रामलाल की भव्य और दिव्य मंदिर में करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में जितने भी लोग भगवान राम में आस्था रखते हैं।सभी के लिए यह गौरव का पल है। प्रभु राम जो चरित्र नायक हैं, जो मर्यादा पुरुषोत्तम है और जिनके जीवन को लेकर लोग सपने देखते हैं। एक पिता कैसा हो, एक पुत्र कैसा हो,एक भाई कैसा हो,एक राजा कैसा हो, यह सभी आदर्श भगवान राम में है। उन्होंने कहा की राम रोम-रोम में है, राम हमारे आराध्य हैं, रामकाज में ही हमारा कल्याण है।इस अवसर पर आनंद यादव,विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री ओमप्रकाश कटारिया, जिला उपप्रधान जोगिंदर तलवाड़,बजरंग दल के जिला उपप्रधान मोहित जस्सल,विजय ग्रोवर, राजकुमार अरोड़ा,राजू सूद,चंदन शर्मा,चंद्रमोहन भोला,मंगतराम भोला,संजीव कुमार सोनू,अशोक कुमार,राकेश वर्मा,अनिल वालिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here