मजबूत लोकतंत्र एवं अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान की महत्ता को जाने: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शास्त्री मार्किट में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधान राजेन्द्र मोदगिल की अगुवाई में किए गए आयोजन में प्रदेश कनवीनर (नेत्रदान, रक्तदान) प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस मौके पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारा लोकतंत्र एवं गणतंत्र ही हमारे देश की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि हमारा गणतंत्र हमें मतदान का अधिकार देता है, जिससे मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जाती है तथा हम अपनी पसंद की सरकार चुन पाते हैं। इसलिए 18 साल व इससे ऊपर के हर व्यक्ति को वोट बनवानी चाहिए तथा मतदान के दिन हर व्यस्तता को छोड़ मतदान केन्द्र जाकर मतदान करना चाहिए।

Advertisements

अरोड़ा ने कहा कि 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय वोटर दिवस के रुप में मनाया जाता है तथा इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करना है। इस मौके पर प्रधान राजेन्द्र मोदगिल व एडवोकेट गौरव गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी दिनचर्य़ा के अन्य जरुरी कार्य करते हैं उसी प्रकार हमें मतदान वाले दिन मतदान के लिए घर से जरुर निकलना चाहिए। क्योंकि, यही एक अधिकार है जो हमारे समाज एवं देश का भविष्य तय करता है। इसलिए मतदान की ताकत को पहचानें और भारतीय चुनाव आयोग द्वारा तय किए जाने वाले मतदान के दिन मतदान करते अपनी सरकार को चुनें। इस मौके पर सचिव एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, कुलवंत सिंह पसरीचा, रमेश भाटिया, तरसेम मोदगिल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here