होशियारपुर के चार वकीलों ने लिया सर्वोच्च न्यायालय के हरिक जयंती वर्ष समारोह में भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 75वें वर्ष को न्यायालय के हरिक जयंती वर्ष के रूप में मनाया। समारोह का आयोजन भारत के मुख्य न्यायाधीश श्री डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों के साथ किया था। इस अवसर पर प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने सीजेआई को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने डिजिटलकोर्ट्स2.0, सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट, डिजिटल रिकॉर्ड की ई-पहल का शुभारंभ भी किया। इस समारोह में देश भर से विभिन्न सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया तथा होशियारपुर से भी चार वकीलों ने निमंत्रण मिलने पर समारोह में शिरकत की।

Advertisements

इस मौके पर एसपी राणा अध्यक्ष टैक्सेशन बार होशियारपुर, डा. रजनी नंदा महासचिव जिला बार एसोसिएशन होशियारपुर, सहबार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के कॉप्टेड सदस्य, गौरव गर्ग महासचिव टैक्सेशन बार होशियारपुर, बंदना राणा एडवोकेट जिला अदालत होशियारपुर ने भाग लेने उपरांत कार्यक्रम संबंधी अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, भूटान व बांग्लादेश से भी आए गणमान्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने अपने बहुमूल्य विचार सांझा किए और सीजेआई को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here