अमृतकाल में मोदी सरकार ने दिखाया विकसित भारत का संकल्प: अर्चना चौहान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । सीए भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत काल में  गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने संकल्प दोहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में  समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की झलक मिलती है। 

Advertisements

उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं। मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं। अर्चना चौहान ने कहा यह बजट देश की आशाओं, आकांक्षाओं और विश्वास को परिलक्षित करता है, जो विकसित भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here