भाजपा एक “मजबूत” विचारधारा जबकि कांग्रेस एक “मजबूर” विचारधारा है: विनोद ठाकुर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । हिमाचल प्रदेश में उन्नति और विकास को “फर्श से अर्श” तक पहुंचने में कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही है।  कांग्रेस के नेता और उनकी विचारधारा कभी भी राष्ट्रहित को प्रेरित नहीं करती है क्योंकि वह कभी नहीं समझ पाएगी की स्किल डेवलपमेंट से भारतीय परिवार जीवन भर के लिए समृद्ध होते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा आजादी के बाद “स्किल डेवलपमेंट” की जगह “किल डेवलपमेंट” की पॉलिसी को अपनाया है गरीबी मिटाने की जगह उन्होंने सिर्फ गरीबों को मिटाने का काम किया है। यह बात यह बात हमीरपुर जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 2024 का बजट भारत देश को विकसित भारत बनने की ओर का बढ़ता कदम है किंतु कांग्रेस पार्टी और घमंडियां गठबंधन के पास सिर्फ नकारात्मक सोच होने के कारण आज वह इस बजट का विरोध कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का अहम भूमिका रही है वहीं कांग्रेस के आज तक कई नेता केंद्र में कैबिनेट मंत्री रहे लेकिन उन्होंने कभी भी हिमाचल के विकास के लिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे कि वह अपनी विचारधारा का गुणगान कर सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here