शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर पंजाब पेश कर रहा है बेहतरीन उदाहरण: मंत्री जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रयात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में चल रही 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आज संपन्न हो गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर ज़िम्पा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जबकि विधायक डॉक्टर रवजोत, मेयर सुरिंदर कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर के. एस. बाठ,प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ मंदाकानी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर  गुरिंदरजीत कौर, रयात एंड बाहरा के कैम्पस डायरेक्टर चंद्र मोहन विशेष तिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।

Advertisements

इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि आज का युग साइंस का युग है। पंजाब सरकार बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है, इसी के तहत स्कूल ऑफ इमीनेंस खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आज बच्चे नई-नई तकनीक लेकर आगे आ रहे हैं । बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट इसका सबूत है कि उन्हें साइंस में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि साइंस में लगातार तरक्की हो रही है और बच्चों का इंटरेस्ट भी साइंस की तरफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे साइंस के आधार पर बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल लेकर सामने आ रहे हैं | कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी अथवा गैर  सरकारी संस्था में जहां भी इस क्षेत्र में कोई कमी है सरकार उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि होशियारपुर में विकास की धारा लगातार बह रही है। अगर इस संबंध में किसी के पास कोई सुझाव है तो  उनके ध्यान में ला सकता है ।

उन्होंने  बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत को लगातार जारी रखें। इस मौके पर पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर  के. एस.बाठ ने कहा कि इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 23 जिलों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसमें 131 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिनमें से सर्वोत्तम निकल गए 16 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की कोई पोजीशन नहीं आई उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।उनकी मेहनत भी आगे जाकर रंग लाएगी । उन्होंने कहा कि बच्चों को मेहनत का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए उन्होंने बताया कि इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 400 के करीब बच्चों तथा उनके गाइड अध्यापकों ने भाग लिया । इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने कहा कि बच्चों की साइंस के प्रति लगन को देखते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था | समय एक बार फिर लौट रहा है। आज भारत में तरक्की की बहुत संभावनाएं हैं । बच्चे देश को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं । छोटे-छोटे साइंटिस्टों ने जो प्रोजेक्ट पेश किए हैं वह इसका उदाहरण है।

इस मौके पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुरेंद्र कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह तथा धीरज विशिष्ट, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, जिला कोऑर्डिनेटर अशोक कालिया जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर  सोया सिद्दीकी, डॉक्टर ज्योत्सना, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, राजेंद्र मेड़ी,डॉ गौरव पराशर, गुरप्रीत बेदी विजय धीर अंकुर शर्मा राजीव शर्मा,हरिंदर जसवाल, डॉ कुलदीप बालिया, कुलदीप राणा, जगजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे। 

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के परिणाम इस प्रकार रहे सीनियर वर्ग में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोला साहिब जिला तरनतारन के विद्यार्थियों संदीप कौर और हरप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट इकोसिस्टम लविंग बायोचार, डी. ए. वी ग्लोबल स्कूल पटियाला के विद्यार्थियों अक्षिता भट्ट और प्रांजल वर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट वाटर हिसिन्थ ए डिलाइटफूल डेविल, कमला नेहरू पब्लिक स्कूल चक हाकीम जिला कपूरथला के विद्यार्थियों वंशिका सोनी और समीरा शर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट स्टडी द इफ़ेक्ट ऑफ़ व्हीकल जेनरेटेड डस्ट ऑन द ग्रोथ ऑफ़ रोडसाइड वेजिटेशन, गवर्नमेंट गर्ल स्मार्ट स्कूल राहो शहीद भगत सिंह नगर के विद्यार्थियों जैस्मिन और हरप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट सेविंग लाइफ ओंन रोड्स बाय यूजिंग बेसट मटेरियल रिफ्लेक्टर, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुराली के विद्यार्थियों सिमरन और पायल द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट हेल्थ इज इन अवर हैंड, गवर्नमेंट स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंगल वाला जिला मोगा के विद्यार्थियों दविंदर सिंह और मनिंदर सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट एसेसमेंट आफ कंजप्शन पेटर्न ऑफ मिलेट्स एंड देयर प्रैक्टिकल एप्लीकेशन इन डिस्टिक मोगा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंग जिला पटियाला के विद्यार्थियों प्रभजोत कौर और रमनप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट जर्नी ऑफ पार्थेनियम तथा मालवा स्कूल गीदड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब के विद्यार्थी अनमोलप्रीत कौर तथा रिपनजोत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट पैडी स्टबल टू पेंट राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए।            

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here