अनएडिड स्टाफ जिला ईकाई का विस्तार, की नए सदस्यों की नियुक्तिां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी एडिड स्कूलों के अनएडिड स्टाफ होशियारपुर की बैठक जिला प्रधान रविंद्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में शहीद उधम सिहं पार्क में हुई। इस बैठक में जिला ईकाई का विस्तार करते हुए नए सदस्यों की नियुक्तिां की गई। इस मौके पर यशपाल को सीनियर सलाहकार, परमजीत सिंह को कानूनी सलाहकार और मनदीप राये को सीनियर प्रैस सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर जिला प्रधान रविंद्र कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी यूनियन की शिक्षा मंत्री और वित मंत्री पंजाब से दो मुलाकातें हो चुकी हैं तथा कैबिनेट कमेटी ने शिक्षा विभाग को सभी एनएडिड अध्यापकों की गिनती कर बताने के निर्देश जारी कर दिये थे, परन्तु अभी तक शिक्षा विभाग ने कोई कारवाई नहीं की है। उन्होंने कहा की हम मौजूदा सरकार जो की शिक्षा और स्वास्थय को प्राथमिकता दे रही है से अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर गम्भीरता से विचार करते हुए शीध्र ही सभी एनएडिड अघ्यापकों को पक्का करे यां किसी न किसी स्कीम के अधीन ला कर पक्की भर्ती की जाये।

Advertisements

उन्होने कहा कि इन स्कूलों में ज्यादातर गरीब बच्चे ही पढ़ते हैं और स्कूल कमेटियों के पास इतने आर्थिक साधन नहीं हैं कि वे इन अध्यापकों को सरकारी स्केल पर तनख्वाह दे सकें, सभी अध्यापक बहुत की कम वेतन पर कई वर्षों से काम कर रहे हैं, कई अध्यापक तो इन स्कूलों में 10-15 वर्षों से पढ़ा रहे हैं। अगर सरकार हमारी मांगे शीध्र नहीं मानती तो हमारे पास संघर्ष के अलावा और कोई चारा नही बचेगा। इस अवसर पर उप-प्रधान बलवीर सिंह, सचिव अजय पाल, कैशियर मधुसूदन शर्मा, सलाहकार हरजीत कौर, कानूनी सलाहकार परमजीत सिंह, सीनियर प्रैस सचिव मनदीप राये, सीनियर सलाहकार यशपाल, ब्लाक प्रधान अमनदीप कौर, हरजीत कौर, गुरवंत सिंह, बीर सिंह, रजत कुमार, बेबी रानी, सुमन कुमारी, विजय कुमार, विनोद कुमार, रजनी बाला, सोनिया शर्मा, रजनी शर्मा, मंजू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here