नगर निगम डॉग पॉन्ड का निर्माण करके आवारा कुत्तों की समस्या का हल करेः अशिवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आवारा कुत्तों के लिए 5-7 एकड़ का डॉग पोंड जल्द से जल्द निर्माण करे जिला प्रशासन ताकि लोगों को आवारा कुत्तों से बचाया जा सके। उक्त बात जिला पशु कल्याण सोसायटी के सदस्य एवं नई सोच वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने गलियों में लगातार आवारा कुत्तों की बढ़ रही तादाद को देखते हुए कही। उन्होने कहा इस बारे में जिला प्रशासन को कई बार अपील की जा चुकी है परन्तु जिला प्रशासन इसे गम्भीरता से नहीं ले रहा। अशवनी गैंद ने कहा कि पहले भी कई बार जिला प्रशासन को मांग पत्र दे कर इस समस्या से अवगत करवाया था और जिलाधीश कोमल मित्तल जी ने कुछ महीने पहले नगर निगम की मीटिंग में मता पास कर दिया था कि आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए टैंडर लगाया जाऐ।

Advertisements

अशवनी गैंद ने कहा कि जिला होशियारपुर में जिस तरह से आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ चुकी है इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन है जो कि इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा। उन्होने कहा जिला प्रशासन को शहर के आस-पास 5-7 एकड़ जगह में डॉग पोंड बनाना चाहिए जिसमें ऐनिमल बर्थ कन्ट्रोल सैंटर खोल कर पशुपालन विभाग के डाक्टरों द्वारा नसबंदी और कुत्तों की देखभाल का प्रबंध करने के लिए बचनवद्ध करना चाहिए ताकि इस गम्भीर होती समस्या का हल हो सके और कुत्तों की सेवा करने वाले लोग भी डॉग पोंड में जा कर कुत्तों की सेवा कर सकें और  शहर में धूम रहे आवारा कुत्तों से लोगों को निजात मिल सके। क्योंकि आवारा कुत्तों की बजह से बच्चों और बजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। उन्होने आगे कहा कि बुधवार को नगर निगम कमिश्नर एवं मेयर होशियारपुर को इस समस्या के हल के लिए डॉग पोंड को जल्दी बनाने के लिए मांग पत्र दिया जायेगा। मौके पर मौजूद इन्द्रपाल सूद, हरीश गुप्ता हैप्पी, नीरज गैंद,  रमन कुमार, राज  वालिया, राज कुमार वशिष्ट, तिलक राज  शर्मा, परषोतम ओहरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here