जेईई मेन्स में ’हिज एकसीलैंट’ के नॉन मैडिकल विंग का शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के प्रसिद्ध कोचिंग सैंटर हिज एकसीलैंट के बच्चों ने जे.ई.ई. मेन्स पेपर में शानदार नतीजे दिए हैं। इसके पीछे हिज के शिक्षक, विद्याथिर्यों की मेहनत एवं उनके माता-पिता का पूरा सहयोग है। इस मौके पर नॉन मैडिकल विंग एवं कम्पीटीशन विंग के प्रमुख के. गणेशन ने बताया कि छात्रों की कम्पीटीशन की तैयारी 11वीं से ही शुरु हो जाती है एवं वह स्वयं चंडीगढ़ से तैयारी करवाते हैं। इस लिए छात्रों को उच्च कोटि के नोटस एवं तकनीकों से 11वीं से ही रुबरु करवा दिया जाता है। उन्होने बताया कि यह परिणाम 2 साल की सख्त मेहनत से प्राप्त हुआ है। इस मौके डा. आशीष सरीन ने बताया कि सौरव शर्मा ने 96.43, नलिन 94.88, नेहा 93.39, यगनिक 89.92, तीक्शा 89.1, अभिषेक भट्टी 88.77 एवं अमन ने 82.65 परसेंटाइल ले कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अन्य शिक्षकों ने बताया कि हमनें बच्चों को रोचक एवं  व्यवहारिक तरीके से सीखाने की भरपूर कोशिश की। उन्होने कहा कि हमने फाइव सी माडॅल अपनाया है। इसमें कनैक्ट, काउंसिलिंग, कॉसटैंट मोटिवेशन, क्यूरियोसिटी और क्रिएटिव थिंकिंग शामिल है। इस  अवसर पर डा. सरीन ने बताया कि भविष्य में भी ’हिज’ इस तरह के  प्रोत्साहित करने वाले नतीजे देता रहेगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here