सरकारी स्कूल चोहाल में मेहंदी कॉम्पिटिशन करवाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोहाल में मेहंदी कॉम्पिटिशन करवाया गया| इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि भारत मे सरकार का गठन वोट के बल पर होता है| लोग जिसे वोट दे कर निर्वाचित करते है वह लोकसभा मे जा कर अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करता है| उन्होंने कहा कि वोट बनाने के बाद चुनाव में इसका प्रयोग करना भी हम सब की जिम्मेदारी है| क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है| हमे इस बात का मान होना चाहिय की सरकार गठन मे हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है| उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन द्वारा किया गया मतदान पूरी तरह से सुरक्षित होता है| 

Advertisements

वी वी पैट मशीन के माध्यम से हम अपने द्वारा डाले गए वोट की पुष्टि वहां पर दिखाई देने वाली स्लिप के माध्यम से कर सकते हैं| उन्होने कहा कि जिस तरह हम जीवन के बाकी कार्यों को समय पर करते हैं इसी तरह हमें मतदान वाले दिन मतदान में भी जरूर भाग लेना चाहिए| उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें मताधिकार दिया है तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है| उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है| उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पहले निर्देश जारी किए थे कि जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 साल अथवा उससे अधिक की हो जाती है वह अपना वोट जरूर बना ले| जिसके तहत सैकड़ो लोगों ने अपने वोट बनाए| जिसके लिए वह बधाई के पात्र है| इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा, ज़िला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा, स्कूल के स्वीप नोडल अधिकारी संजीव शर्मा तथा नवनीत कौर भी उपस्थित थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here