होशियारपुर पुलिस: हथियारों की नोक पर लूट करने वाले 4 काबू, हथियार व वाहन बरामद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एसएसपी सुरेंद्र लांबा के दिशा-निर्देशों पर होशियारपुर पुलिस ने पैट्रोल-पंप तथा गैस एजेंसियों पर हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। प्रैसवार्ता के दौरान एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि 15 फरवरी को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कस्बा नसराला में मुस्मी दलीप पुत्र जोगिंदर कुमार निवासी नसराला थाना बुल्लोवाल और उसके भाई रणजीत के साथ मारपीट की तथा उसके पास से मोटरसाइकिल नं. पीबी-07-एवाई-1058 को छीन लिया था। जिसके बाद रिलांयस पैट्रोल-पंप गांव पुंगे, होशियारपुर पर काम कर रहे नौजवानों के साथ मारपीट करके उनसे हथियारों की नोक पर करीब 50,000 रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए।

Advertisements

आरोपियों पर मामला दर्ज करके पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। तलाश दौरान पुलिस टीम को आरोपियों को बारे में गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को काबू किया गया। जिनकी पहचान मोहन कुमार उर्फ मनदीप पुत्र रामायण राये निवासी गुरू अमरदास नगर तथा अकाश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी जालंधर के रुप में हुई है। पुलिस ने काबू करने के लिए इनकी घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी जख्मी हो गए जिन्हें सिवल अस्पताल दाखिल करवाया गया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने दौरान उन्होंने बताया कि यह रेकी सैम खान उर्फ सैम पुत्र इरफान खान तथा उमेश कुमार उर्फ रिकी निवासी जालंधर के कहने पर करते थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से 1 देसी पिस्टल 32 बोर, 3 रोंद जिंदा 32 बोर, 1 देसी पिस्टल 315 बोर, 3 रोंद जिंदा 315 बोर समेत मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूटपाट के काफी मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here