अरविंद केजरीवाल ई.डी. का नहीं बल्कि भारत सरकार का उड़ा रहे हैं उपहास: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिलाअध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा अरिवंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में छठा समन भेजे जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल द्वारा ई.डी. के समक्ष न पेश होने से ई.डी. ऐजंसी का कोई औचित्य नहीं रह जाता। ई.डी. के समक्ष पेश न हो कर अरविंद केजरीवाल भारत सरकार द्वारा बनाई गई ऐजंसी का ही नहीं बल्कि भारत सरकार का भी उपहास उड़ा रहे हैं।

Advertisements

अगर किसी गरीब को थाने का एस.एच.ओ. पर्वाना भेजे तो उसे थाने में हाजिर होना पड़ता है। ई.डी. कैसी ऐजंसी है जो समन पर समन तो भेज रही है पर उसकी अनदेखी करने पर कोई कारवाई न कर अपना मज़ाक उड़वा रही है। ई.डी. या तो अपनी ताकत का इस्तेमाल करे या फिर समन भेजना बंद करे, ऐसा न करने से दूसरी ऐजंसियों पर भी इसका असर पड़ रहा है और लोगों का कानून से विश्वास उठ रहा है। इस अवसर पर विनय कुमार, निर्मल सिंह, बलविंदर कुमार, हरिमित्र आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here