गऊसैस के पैसे को लवारिस गऊधन के रख-रखाव के लिए बांटे सरकारः अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सड़कों पर घूम रहे लवारिस गऊधन के रख-रखाव के लिये इस बार के सलाना बजट में ठोस नीति बनाकर धन राशि का प्रबन्ध करे पंजाब सरकार उक्त बात नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने संस्था के सदस्यों के साथ मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा यह तीसरा बजट पेश किया जा रहा है और सरकार से अपील करते हैं कि लवारिस गऊधन की समस्या को हल करने के लिए सरकार कोई ठोस नीति अपनाये जिसके तहत गऊसैस के पैसे का सही ढंग से प्रयोग हो सके।  पंजाब सरकार द्वारा 13-14 आईटमो पर कऊसैस इक्ट्ठा किया जा रहा है क्योंकि अभी तक पंजाब सरकार द्वारा इक्ट्ठा किया जा रहा गऊसैस कहीं भी खर्च किया नज़र नही आ रहा सिवाये कि निगम द्वारा चलाई जा रही गऊशालाओं में मात्र 40 रूपए प्रति गऊधन दिया जा रहा है जिसे बढ़ाने की ज़रूरत है क्योंकि 40 रूपये में एक पशुधन को 24 घंटे का चारा नही दिया जा सकता।

Advertisements

सो इसे बढ़ाकर 70-80 रूपये करना चाहिये और ज़िला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कैटल पाऊंडो में भी परमानैंट चारे का इन्तज़ाम करे और प्राईवेट संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही गऊशालाओं में भी गऊसैस का पैसा बांटा जाये ताकि इस समस्या का हल किया जा सके। गऊसैस का पैसा सिर्फ गऊधन पर खर्च करने का प्रावधान है तो सरकार इसका इन्तज़ाम क्यों नही करती है।  पंजाब सरकार से अपील है कि इस तीसरे बजट में लवारिस गऊधन की सांभ-संभाल के पैसों का इन्तज़ाम ज़रूर करे। क्योंकि गऊसैस का पैसा सिर्फ गऊधन की देख-भाल के लिये खरचने का प्रावधान है तो सरकार इस का इन्तज़ाम क्यों नही करती है। यह समस्या इतनी गम्भीर हो चुकी है कि लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, हरिष गुप्ता, हैप्पी, अमन सेठी, नीरज गैंद, अवतार सिंह, विक्की अटवाल, रविन्दर गुप्ता, रजीव कुमार, रिक्की आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here