धूमल के सपने को सीएम सुक्खू करेंगे पूरा, नए बस अड्डे का किया शिलान्यास

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को अपने गृह जिला हमीरपुर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान  करोड़ों रुपये के उदघाटन और शिलान्यास किए।  मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हमीरपुर पहुंचे और पक्का भरो बाईपास चौक  के पास बस स्टैंड का शिलान्यास किया । उन्होंने कहा पूर्व सीएम धूमल ने इस बस स्टैंड का शिलान्यास  2011 में किया गया था लेकिन पिछली सरकारों ने इसे नहीं बनवाया । उन्होंने कहा 55 करोड़ की लागत से बनने वाला यह बस अड्डा डेढ़ साल में पूरा करेंगे और धूमल के सपने को साकार करेंगे । 

Advertisements

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग और पशु पालन विभाग की आवासीय कालोनियों की आधारशिला रखी।  मुख्यमंत्री ने वन स्टाॅप सेंटर भवन रकड़ियाल, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय भवन, गर्ल्स  सीनियर सेकेंडरी स्कूल के साइंस ब्लाॅक, विजिलेंस के थाना भवन, आईटीआई हमीरपुर के अतिरिक्त भवन और उठाऊ पेयजल योजना जट्टां घिरथां का लोकार्पण भी किया।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नेव  अवाहदेवी-अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह बस  आवाहदेवी  से सुबह 6 बजे तथा हमीरपुर से सुबह 7:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल

सीएम के कार्यक्रम में इंदौरा के विधायक  मलेंद्र राजन, ज्वाला जी के एमएलए  संजय रत्न , भोरंज विधायक सुरेश कुमार , पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर , पूर्व सीपीएस अनीता वर्मा , केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानियां, रामचंद्र पठानिया, , अजय शर्मा , पुष्पेंद्र वर्मा, नरेश ठाकुर, रोहित शर्मा,  केसी भाटिया  तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here