मासिक बैठक पर पंजाब रोडवेज रिटायर्ड इमप्लाईज़ वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगो पर की चर्चा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।  पंजाब रोडवेज रिटायर्ड इमप्लाईज़ वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब होशियारपुर की मासिक बैठक चेयरमैन अवतार सिंह झींगड़ की प्रधानगी में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरु करने से पहले एसोसिएशन के एन.आर.आई. सदस्य स. मक्खन सिंह के छोटे भाई का अचानक देहांत होने पर दो मिन्ट का मौन धारन कर श्रद्धांजलि भेंट की गई।

Advertisements

इसके पश्चात सचिव ज्ञान सिंह भलेठू, राजिंदर सिंह आज़ाद कानूनी सलाहकार, चेयरमैन अवतार सिंह झींगड़, गुरबख्श सिंह पूर्व सुप्रीडेंट दफ्तर सचिव, गुरबख्श सिंह मनकोटिया स्टेज सचिव तथा कमलजीत मिन्हास कैशियर ने अपने संबोधन में पंजाब सरकार द्वारा बजट में कर्मचारियों और पैंशनरों की मांगों के लिए कोई भी फंड ना रखने की कड़ी शब्दों में निंदा की । उन्होने आगे कहा कि केन्द्र सरकार कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डी.ए. दे रही है जबकि पंजाब सरकार उस से 12प्रतिशत कम 38 प्रतिशत डी.ए. दे रही है। छठे पे कमिश्न की पांच किश्तें पहले से ही बकाया पड़ी हैं, कई पैंशनर अपने बकाये के इंतज़ार में भगवान को प्यारे हो चुके हैं। आप सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था की 2004 से पुरानी पैंशन बहाल कर दी जायेगी जो कि दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक लागू नहीं की है । इसके उल्ट हिमाचल सरकार ने सत्ता सम्भालते ही पुरानी पैंशन बहाल कर दी है। वक्ताओं ने पंजाब सरकार से कर्मचारियों की डी.ए. की बकाया किश्तें, 2.59 पैंशन बहाल करने का फार्मुला, छठे पे कमिश्न की 5 बकाया किश्तें तुरंत जारी करने की मांग की और कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो उसे आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका खाम्यिाजा भुगतना पड़ेगा।

इसके पश्चात 70 वर्ष से अधिक आयु के पैंशनरों हरभजन सिंह खुडडा चीफ इंस्पैक्टर, गुरबख्श सिंह मनकोटिया चीफ इंस्पैक्टर, हरबंस सिंह बैंस इंस्पैक्टर, कुलदेव सिंह पंडोरी खजूर इंस्पैक्टर, जोध सिंह सब इंस्पैक्टर, काबुल सिंह एस.आई., जयराम भाटिया इंस्पैक्टर तथा गोपाल कृष्ण ड्राईवर को दौशाले दे कर सम्मानित किया गया। आई.वी.वाई. अस्पताल की एक स्पैशल टीम  पंकज कुमार कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में मीटिंग में आई और वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष का स्पैशल हैल्थ पैकेज केवल 100 रु में दिया। जिसमें कई टैस्ट, दवाईयां और डाक्टरी जांच शामिल है। इस अवसर पर एसोसिएशन के 40 सदस्यों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

इस अवसर पर स्वर्ण सिंह यार्ड मास्टर, हरदयाल सिंह, हरमेश कुमार भून्नो, बलवीर सिंह, मुखत्यार सिंह, जगजीत सिंह, रत्न सिंह, करनैल सिंह, जगदीश सिंह, भगवान दास, चरणजीत, तरसेम सिंह, गुरु दत्त, परमजीत सिंह, करतार सिंह, महिन्द्र कुमार, हरजीत सिंह, योगराज, अमरीक सिंह, शिव लाल, हरभजन दास, कुलदीप सिंह अजड़ाम एन.आर.अई. आदि उपस्थित थे। अगली मीटिंग 11 अप्रैल 2024 दिन वीरवार को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here