सर्वहितकारी विद्या मंदिर के अध्यापक राहुल गुलरिया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र द्वारा निर्देशित डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग पर ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में किया गया। यह कार्यशाला 4 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित की गई। इस कार्यशाला के अंतर्गत विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के पांच प्रदेशों में से 20 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर के अध्यापक राहुल गुलेरिया ने इस कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। इस कार्यशाला में सुभाष महाजन जी (एटीएल प्रमुख, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें उपस्थित अध्यापकों को 3D प्रिंटिंग, डिजाइनिंग व एटीएल के अंतर्गत अनेक गतिविधियों की विशेष ट्रेनिंग दी गई।

Advertisements

इस ट्रेनिंग के माध्यम से अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में इस हेतु छात्रों को विशेष रूप से ट्रेनिंग देंगे। ताकि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं डिजिटल इंडिया में अपनी प्रतिभा का विशेष प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यशाला में उपस्थित होने पर राहुल गुलेरिया को सर्टिफिकेट एवं सम्मान चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अरुण पुंज व प्रधान भारत गंडोत्रा ने राहुल गुलेरिया को बधाई दी एवं कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को इस डिजिटल युग में अपनी प्रतिभा को निखारने का सुअवसर मिलेगा। अतः यह कार्यशाला सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के लिए विशेष रूप से महत्वशाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here