हमें हर समय प्रभु सुमिरन करते हुए संसारिक कार्य करने चाहिएः आचार्य राजिंदर प्रसाद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से एकता नगर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन नितिन ठाकुर नीलम ठाकुर ने मुख्य यजमान के तौर पर हवन में आहुति डालकर पूजन किया। इस मौके पर आचार्य राजिंदर प्रसाद ने उपस्थितजनों को कहा कि जिस प्रकार हम अपनी दिनचर्या के समस्त कार्य पूरी निष्ठा के साथ करते हैं, उसी प्रकार हमें भगवन कार्य भी निष्ठा से करने चाहिए तथा हर कार्य करते समय हमें हर हल भगवान का सुमिरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक  अनुष्ठान करवाते हैं, सहयोग देते हैं या उसमें भाग लेते हैं वह धन्य होते हैं और प्रभु की एसे लोगों पर विशेष कृपा होती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा मंदिर के समूह प्रबंधक इस महानुष्ठान के लिए बधाई के पात्र हैं तथा हर नगर निवासी को इस महायज्ञ में भाग लेकर प्रभु कृपा के पात्र बनना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान रमेश अग्रावल, महामंत्री तरसेम मोदगिल, रमेश अग्रवाल, रमेश गंभीर, नील कमल, राजीव शर्मा, मदन लाल महाजन, विकास सिगला, दविंदर वालिया गुरुजी, शोभन सिंह, विशाल वालिया सहित बड़ी संख्या में गुरु भाई बहनों ने हवन में आहुतियां डाली और आरती पूजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here