डीएवी बीएड कॉलेज में शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के लिए चुनौतियां और अवसर’ विषय पर दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी.कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के लिए चुनौतियाँ और अवसर’ विषय पर कॉलेज डेवलपमेंट कौंसिल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की ओर से प्रायोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार हाइब्रिड मोड में आयोजित करवाया गया। सर्वप्रथम कॉलेज के प्रिंसिपल डा. विधि भल्ला जी ने आये हुए अतिथियों का औपचारिक स्वागत करने के बाद कॉलेज के बेहतरीन इतिहास और शानदार प्राप्तियों के बारे में अवगत किया। मुख्यअतिथि देश राज शर्मा ( चेयरमैन ,टीचर एंड टीचर एजुकेशन टास्क फार्स एन.इ.पी. 2020 ,हिमाचल प्रदेश सरकार ) ने इस अवसर पर एन.इ.पी. के प्रारूप तथा सिफारिशों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ.लतिका शर्मा (प्रोफेसर, शिक्षा विभाग ,पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ तथा फेलो और फॉर्मर एन.इ.पी. कोऑर्डिनेटर ) ने एन.इ.पी. के सम्बन्ध में शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के मार्ग में आने वाली कठिनाईओं के बारे में सभी को जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन डॉ. मनोज सक्सेना ( प्रोफेसर, हेड और डीन (शिक्षा) तथा यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचलप्रदेश, धर्मशाला ) ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा नीति में आये बदलावों को स्पष्ट किया। रिसोर्स पर्सन डॉ.अमित कोट्स (प्रोफेसर एंड हेड, शिक्षा विभाग ,जी.एन.डी.यू., अमृतसर ) ने शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत प्रोफेसरों के लिए किये गए मुख्य प्रावधानों के बारे में जागरूक किया। रिसोर्स पर्सन डॉ.मुकेश अरोड़ा ( स्पीकर एंड सिंडिक, पंजाब वि.वि. चंडीगढ़ ) ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रावधानों के बारे में स्पष्ट जानकारी दी।
ऑनलाइन चल रहे सेशन में रिसोर्स पर्सन डॉ.जतिंदर ग्रोवर (फॉर्मर डीन एंड प्रोफेशन, शिक्षा विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ) ने मुख्य विषय पर प्रस्तुत किये गए विभिन्न प्रतिभागियों के विचारों को सुनकर इस नीति के मुख्य विषय के बारे में सभी को जागरूक किया। सेमिनार में उपस्थित विद्वानों ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन चल रहे दोनों सैशनों में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देकर एन.इ.पी. के सम्बन्ध में चल रही उनकी भ्रांतियों का शमन किया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने सेमिनार के सफल आयोजन पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला को हार्दिक बधाई दी तथा कहा कि इस शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत में शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है,जिससे भारत महाशक्ति बन सके। सचिव श्री.डी.एल.आनंद ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों के ज्ञान में विषय से सम्बंधित उचित वृद्धि होती है। इस सेमिनार में समस्त पंजाब की शिक्षा संस्थानों से आये करीब 120 माहिरों एवं अध्यापकों ने अपने शोध-पत्र तथा लेखों का वाचन किया I अंत में मुख्य अतिथि तथा सभी रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद के रूप में स्मृति चिन्ह तथा सभी वक्ताओं को प्रमाण पत्र भेंट किये गए। प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपने कौशल और ज्ञान को उन्नत करने के अवसर प्रदान करना है ,जिस से देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान मिलता है। इस अवसर पर डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान आर.एम.भल्ला, सहसचिव शरणजीत सैनी, हरीश शर्मा, अशोक कालिया,वाई.पी.जोशी ,सुभाषचंद्र तथा भिन्न-भिन्न कॉलेजों से आए प्रिंसिपल डॉ.रोहताश, डॉ.बी.आर.जम्वाल, डॉ.प्रशांत सेठी, डॉ.सरबजीत , डॉक्टर पल्लवी,डॉक्टर रंगनाथ सिंह ,डी.ए.वी.सी.से.स्कूल के प्रिंसिपल राजेश शर्मा तथा चोधरी बलबीर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सरदार आसापूर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here