हलका वासियों का सदैव ऋणि रहूंगा और जनता की भलाई ही मेरे लिए सर्वोपरि हैः डा. राज कुमार


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज मेरे हलके की जनता मुझे प्यार और सहयोग देने के लिए एक बार फिर से एकजुट होकर इस समारोह में आई है तथा यह सभी पार्टीबाजी से ऊपर उठकर मेरा साथ देने के लिए आए हैं, जिसके लिए मैं सभी का सदैव आभारी रहूंगा। यह बात डा. राज कुमार ने हलका चब्बेवाल में एकत्रित हुए उनके समर्थकों एवं हलका निवासियों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने तन-मन और धन से हलके के विकास किया और सदैव समर्पित भाव से काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को उनके हलके की जनता समर्थित करती है क्योंकि वह कोई नेता नहीं बल्कि जनता के सेवक के रुप में जनता में जाते हैं। डा. राज ने कहा कि मेरा मिशन है कि काम किए जाएं तथा बेहतर काम किए जाएं। पार्टीबाजी से ऊपर उठकर आज मेरे बुजुरेग मुझे प्यार देने आए हैं तथा जो पिछली बार की कसरें हैं उन्हें इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरी होगी, हमें 40 हजार की लीड चाहिए तथा इस बार हम इससे भी अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत लोग जो मेरे साथ खड़े रहते थे वे आज उन पर इलजाम लगा रहे हैं कि डा. राज ने भ्रष्टाचार किया है। मैं अपनी जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या डा. राज भ्रष्टाचार कर सकते हैं क्या डा. राज इस तरह की गंदी राजनीति कर सकते हैं। डा. राज द्वारा पूछे गए सवाल पर जनता ने एकजुट होकर डा. राज का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने समारोह में उमड़े हलका निवासियों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता का जो विश्वास उनपर बना हुआ है वह उसे पूरी मेहनत से इसी प्रकार निभाएंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी के डर से नहीं बल्कि जनता की भलाई के लिए आम आदमी में जाने का निर्णय जनता की सहमति से ही लिया है। क्योंकि वह जानते हैं कि जनता ही सुप्रीम है और वह जनता के लिए ही जीते हैं और जनता की सेवा के लिए ही समर्पित रहेंगे। इस दौरान उन्होंने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भाजपा के पास अपने विरोधीयों के पास आज कोई मुद्दा नहीं रहा है तथा इसीलिए वह जनता के सेवकों को जेलों में बंद करने का कोई न कोई झूठा रास्ता अपना रहे हैं और विपक्षी पार्टियों के बैंक अकाउंट फ्रीज़ करवाकर उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने जैसी औछी राजनीति कर रही है। गौरतलब है कि डा. राज कुमार द्वारा आप में शामिल होते ही हलके के लोगों की भलाई के लिए कार्य करते हुए कच्ची छतों वाले लाभपात्रियों के फंड पुनः जारी करवाए तथा 749 काटे हुए नीले कार्ड बहाल करवाए तथा लगभग 135 करोड़ रुपये हलके की प्रमुख सड़कों एवं दो पुलों के लिए मंजूर करवाए, जो उनकी जनता एवं हलके की सेवा के प्रति संकल्प की दृढता को दर्शाता है। इस अवसर पर गांवों के सरपंच. जिला परिषद सदस्य, ब्लाक प्रधान तथा बड़ी संख्या में हलका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here