रोष: मुकेरियां के वार्ड 3 में खुला ठेका करवाया बंद

theka

-आप ने ता सुलक्खन सिंह जग्गी व अन्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया गया रोष प्रदर्शन-
मुकेरियां। होशियारपुर की तहसीन मुकेरियां के वार्ड नंबर 3 में आज उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब मोहल्ला निवासियों ने एकजुट होकर मोहल्ले में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए आवाज बुलंद कर दी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अदालत के आदेशानुसार जहां शराब के ठेके हाई-वे से उठा दिए गए हैं वहीं अब शराब के ठेकेदार मिलीभगत से गली-मोहल्लों में शराब के ठेके खोलने लगे हैं। अगर कोई विरोध करे तो वे विभाग व ठेकेदार उसे शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर देते हैं, अन्यथा जब तक चले चलाते रहते हैं। मिली जानकारी अनुसार वार्ड 3 में रिहायशी इलाके में ठेकेदारों द्वारा शरीब का ठेका पुन: खोल दिया तथा उसके साथ अहाता भी बना डाला। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए वहां से गुजरना भी मुहाल हो गया था। सायं के समय शराबी नशे में धुत्त होकर जहां महिलाओं व लड़कियों पर फबत्तियां कसते वहीं राहगीरों के साथ लड़ाई-झगड़ा मोल लेने से भी बाज नहीं आते थे। बढ़ती समस्या के चलते लोगों ने आज आम आदमी पार्टी के सहयोग से ठेकेदार व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ठेके को बंद करने की मांग की। लोगों ने बताया िठेके को बंद करवाने के लिए उन्होंने बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्हें आज प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ा।

Advertisements

theka2

जनता का रोष देखते हुए मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम कुमार तथा आबकारी एवं कराधान अधिकारी ने लोगों को शांत करते हुए मौके पर ही ठेका बंद करवा दिया और जल्द से जल्द ठेके को यहां से हटाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मोहल्ले में पुन: ठेका खुला तो वे कड़े संघर्ष को मजबूर होंगे। इस दौरान आप नेता सुलक्खन सिंह जग्गी ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए ध्यान रखना चाहिए कि रिहायशी इलाकों से दूर ठेके खोले जाएं ताकि किसी को परेशानी न हो। मगर विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है तभी ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और हर तरह के नशे पर रोक लगाई जानी चाहिए।

theka1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here