सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रों, पुनर्वास केन्द्रों तथा ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी ड्रग डीअडिक्शन तथा तथा रीहैवलिटेशन इम्पलायज़ यूनियन पंजाब रजि. की प्रदेश स्तरीय कॉल पर समूह ठेके पर तथा आऊटसोर्स कर्मचारियों द्वारा पंजाब भर के नशा मुक्ति केन्द्रों, पुर्नवास केन्द्रों तथा ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिकों की सम्पूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। पहले प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों द्वारा पंजाब सिविल सचिवालय, सैक्टर 2, चंडीगढ़ में हड़ताल की गई, जिस दौरान चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के साथ बहुत ही बुरा सलूक किया गया, कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया गया और इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इसकेबाद कर्मचारियों की ओ.पी. सोनी उप-मुख्यमंत्री पंजाब-कम-स्वास्थ्य तथा परिवार कल्यान मंत्री पंजाब तथा विकास गर्ग, आई.ए.एस. प्रमुख सचिव स्वास्थ्या पंजाब के साथ कई मीटिंगें की गई पर अभी तक कोई भी अधिसूचना/नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष परमिंदर सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्रों में हम अपराधिक पृष्ठभूमि वाले मरीज़ों के साथ काम कर रहे हैं फिर भी पंजाब सरकार हमारी कोई सुध नहीं ले रही, सिर्फ लारों तथा आश्वासनों के अतिरिक्त कुछ भी नहीं दिया जाता।

Advertisements

नशा मुक्ति पंजाब के सपने को लगा विराम, मरीज़ परेशान

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रशांत आदिया ने कहा कि कर्मचारी 2014 से सेवाएं दे रहे हैं तथा हमने पंजाब सरकार के मिशन तंदुरुस्त पंजाब, मिशन नशा मुक्त पंजाब, मिशन फतेह को सफल करने के लिए तनदेही से सेवाएं निभाई हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर पी.पी.ई. किटें पहन कर 24-24 घंटे आईसोलेशन वार्डों, कोविड केयर केन्द्रों तथा सैम्पलिंग केन्द्रों में सेवाएं दी हैं परन्तु पंजाब सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है। इस अवसर पर कर्मवीर सिंह उप-प्रधान ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ऐसे ही व्यवहार करती रही तो हम मरीज़ों के साथ सडक़ों पर उतर आयेंगे तथा हर जिले के अंदर नेशनल तथा स्टेट हाईवे जाम कर देंगें, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग तथा पंजाब सरकार की होगी। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष आउटर्सोसिंग, उप-प्रधान विजय सूरी, अमरीक सिंह, विशाल, चरणजीत पाल मालड़ा, सुखविंद्र मराड़, गुरसाहिब सिंह, गुरमीत सिंह, चन्दन सोनी, नरेश, निशा रानी, साहिब सिंह, हरपाल तथा समूह जिला अध्यक्ष तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here