होशियारपुर में श्री राम लीला कमेटी ने धूमधाम और श्रद्धापूर्वक निकाली भगवान श्रीराम के विवाह की शोभायात्रा, दुल्हन की तरह सजाया गया था यात्रा मार्ग, सनातन धर्म स्कूल से प्रारंभ होकर श्री शक्ति मंदिर बहुचकर विश्रामित हुई यात्रा, श्रीराम भक्तों ने पुष्प वर्षा करके किया प्रभु का स्वागत, कमेटी प्रधान शिव सूद ने सभी को दी राम विवाह की शुभकामनाएं। कैमरामैन गुरजीत सोनू के साथ भूपेश प्रजापती की रिपोर्ट: 13-10-18
धूमधाम और श्रद्धापूर्वक निकाली श्रीराम विवाह की शोभायात्रा
Advertisements